महिलाओं को लोन देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की जानकारी मिलते ही पीड़ित महिलाएं आक्रोशित हो उठीं। नाराज महिलाओं ने मंगलवार को रामपुर सलौना रोड स्थित फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में तोड़फोड़ की और जिस भवन में फाइनेंस कंपनी का कार्यालय संचालित किया जा रहा है उसके मकान मालिक से भी बदसलूकी की।
इसके लिए 2000 से 5000 रुपए तक रुपए जमा कराया गया। शनिवार को उनलोगों ने जब पैसा जमा कर दिया तो कहा गया कि सोमवार को लोन मिल जाएगा, फोन करेंगे। सोमवार को जब फोन नहीं आया तो उनलोगों को ठगी का अहसास हुआ। थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments