मुजफ्फरपुर में अपने सगे चाचा की बांधकर पिटाई होते देख भतीजा बचाने गया तो उसे चाकू से गोद दिया गया। इसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
![]() |
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बाघा खाल गांव में आपसी विवाद के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय अभिषेक कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर गांव लौटा था। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजन सदमे में हैं।
रिश्तेदारों के झगड़े में गई जान
परिजनों के मुताबिक, अभिषेक कुछ दिन पहले कोलकाता से अपने गांव आया था। वह अपने ममेरे भाई के साथ महाकुंभ में स्नान करने गया था और दो दिन बाद फिर लौटने की योजना थी। लेकिन इसी बीच बीती रात गांव में उसके दो चाचाओं के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। जब अभिषेक ने देखा कि उसके बड़े चाचा को बांधकर पीटा जा रहा है, तो वह बीच-बचाव करने पहुंचा। उसने झगड़ा कर रहे लोगों से पूछा कि वे अपने ही परिजन को क्यों मार रहे हैं, इसी पर झगड़ा और बढ़ गया। गुस्साए रिश्तेदारों ने अभिषेक पर हमला बोल दिया और चाकू से गोद दिया।
0 Comments