नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा गांव के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक अनियंत्रित कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 15 वर्षीय किशोर आयुष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेज रफ्तार कार ने मचाई तबाही
चश्मदीदों के अनुसार, बोलेरो तेज रफ्तार में थी और फरहा गांव के पास ऑटो में जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे।
किशोर अपने ननिहाल जा रहा था
हादसे में मृतक की पहचान झारखंड के कोडरमा जिले के सतगामा थाना क्षेत्र के कुमैना गांव निवासी सिकंदर कुमार के पुत्र आयुष कुमार (15) के रूप में हुई है। वह नवादा से अपने ननिहाल बलिया बुजुर्ग जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।
घायल शिक्षकों का अस्पताल में इलाज जारी
इस हादसे में चार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी शिक्षक अकबरपुर के फुलमा मध्य विद्यालय और माखर मध्य विद्यालय में पदस्थापित हैं। वे रोज की तरह नवादा से अपने स्कूल जा रहे थे। घायलों की पहचान गोंदापुर निवासी शिक्षक नरेश चौधरी, मनोज कुमार, मनोज पांडे और मृत्युंजय कुमार पांडे के रूप में हुई है।
0 Comments