घटना के बाद राहुल के दोस्तों ने कहा कि आज सुबह अचानक सातवीं मंजिल से गिरने की तेज आवाज आई। जब छात्र और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे, तो राहुल खून से लथपथ पड़ा था।
पटना के आईआईटी कैंपस से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इंजीनियरिंग के थर्ड ईयर के छात्र के छात्र की संदिग्ध मौत हो गई है। दावा है कि उसने हॉस्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक छात्र की पहचान लाघूरी राहुल के रूप में हुई। वह तेलंगाना का निवासी था। आईआईटी पटना में मैथमेटिक्स एंड कम्प्यूटिंग में बीटेक कर रहा था। वह आईआईटी कैंपस के हॉस्टल में रहकर ही पढ़ाई करता था। इधर, घटना के बाद बाद कैंपस में हड़कंप मच गया। हॉस्टल के छात्र और शिक्षिकों की भीड़ जुट गई।
जांच में जुटी पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कहना है कि बीटेक के छात्र की आत्महत्या की बात सामने आ रही है। कॉलेज प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments