लखीसराय जिले के चानन प्रखंड स्थित लाखोचक ब्रह्मी स्थान पहाड़ से बुधवार को पुलिस ने दो युवकों के शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किए.
मृतकों की पहचान बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के जानकीडीह गांव निवासी तनिक लाल यादव के 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ गोलू कुमार और बसंतपुर खिल्ला (गंगटिया घाट) निवासी अनिल यादव के 15 वर्षीय पुत्र मिक्कू कुमार के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही SDPO शिवम कुमार मौके पर पहुंचे और FSL टीम ने भी जांच की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
18 फरवरी को घर से निकले थे दोनों, नहीं लौटे वापस
परिजनों के अनुसार, अभिषेक और मिक्कू 18 फरवरी को बड़हिया स्थान में मेला देखने की बात कहकर घर से निकले थे. इसके बाद दोनों का कोई पता नहीं चला और उनके मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगे. परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद अभिषेक की मां बबीता देवी ने 22 फरवरी को बन्नू बगीचा थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई.
0 Comments